पंजाब के 4 शहरों में ‘सीएम दी योगशाला’ की शुरुआत

पंजाब के पटियाल में ‘सीएम दी योगशाला’ अभियान की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगर 25 लोग एक समूह में इकट्ठा होते हैं तो पंजाब सरकार मुफ्त में योग टीचर भेजेंगी. चार-पांच लोगों के लिए योग टीचर भेजना पंजाब सरकार के लिए महंगा पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए फोन नंबर जारी किया गया है. इस पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद अपना पता और फोन नंबर देना होगा. जानकारी देने के बाद पंजाब सरकार की तरफ से योग टीचर भेज जाएंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आपकी सुविधा के समय के अनुसार योग टीचर आकर सिखाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पहला फेज है. केवल चार शहरों में इसको शुरू किया गया है. फगवाड़ा, पटियाला, अमृतसर और लुधियाना में इसे शुरू किया जा रहा है. इसके बाद धीरे-धीरे पंजाब के हर जिले इसे शुरू किया जाएगा.
दिल्ली के एलजी पर सीएम केजरीवाल ने लगाया ये आरोप
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हम लोगों ने इसी तरह से शुरू किया था. धीरे-धीरे पूरी दिल्ली में 17 हजार लोगों ने रोज योग करना शुरू कर दिया. लोग इससे बहुत खुश थे, लेकिन एक दिन उपराज्यपाल ने इसे रोक दिया. रोक दिया तो रोक दिया, एक दिन जरूर ये फिर से शुरू होगा. अच्छी चीजों को कोई रोक नहीं सकता. एलजी ने रोक दिया, लेकिन पूरा विश्वास है कि एक दिन फिरे से ये दिल्ली में शुरू होगा. जब तक उन्होंने दिल्ली में योगशाला रोका, तब तक ऊपर वाले (भगवान) ने पंजाब में हमारी सरकार बना दी तो हमने यहां योग शुरू कर दिया. काम रोकने वाले से काम करने वाला बड़ा होता है.
‘पंजाबियों की सेहत बनाने के लिए योगशाला शुरू करेंगे’
इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले दिल्ली में योगशाला शुरू की गई थी, जहां योग प्रशिक्षक 25-25 लोगों के समूह को योग करवाते थे. इसकी मांग पूरी दिल्ली में होने लगी तो एलजी ने दिल्ली की योगशाला को रोक दिया. पंजाब में सीएम दी योगशाला को कौन रोकेगा? हम पंजाबियों की सेहत बनाने के लिए इसे शुरू करेंगे.
जानिए सीएम मान ने और क्या कहा?
सीएम मान ने कहा कि अभी तक पंजाब में 504 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं. शहरी क्षेत्रों में 353 और ग्रामीण इलाकों में 151 मोहल्ला क्लीनिक खुले हैं. 31 मार्च तक 21 लाख से ज्यादा लोग मुफ्त दवाइयां और टेस्ट करवा कर अपना इलाज करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आप अपना रोल मॉडल स्वयं बनो, जिससे आपकी काबिलीयत का कोई गलत फायदा न उठा सके. आप अपने जीवन में नए स्टार्टअप्स शुरू करो, पंजाब सरकार आपको बिना ब्याज के कर्ज देगी. आप नौकरी देने वाले बनो, नौकरी तलाशने वाले नहीं.