हनुमान जन्मोत्सव पर आज होंगे विविध कार्यक्रम

गौरेला/पेण्ड्रा: 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में विविध धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम आयोजन किया गया है!
गौरेला में श्री राम मंदिर रेस्ट हाउस रोड से ध्वज यात्रा सुबह 9 बजे निकाली जावेंगी जो ढोल गाजे बाजे के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जायेगी!
भपका समहू के द्वारा संजय चौक गौरेला में महाआरती के साथ भंडारे का भी आयोजन है! आयुष पाण्डेय मित्र मंडली के द्वारा मरही माता मंदिर गौरेला में एवं सिद्ध हनुमान मंदिर स्टेशन रोड पर भी दिन भर भंडारे का आयोजन किया गया है! सर्व हिन्दू समाज गौरेला के द्वारा भव्य शोभायात्रा मनमोहक झांकी के साथ शाम 5 बजे खेरमाता मंदिर पुराना गौरेला से निकलेंगी जो नगर भृमण कर शिव मंदिर तक जायेगी जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है!
वहीं पेण्ड्रा में सुंदरकांड का आयोजन, प्रभातफेरी भण्डारे के साथ साथ विशाल शोभायात्रा हनुमान मंदिर से निकाली जायेगी जो गाजे बाजे के साथ नगर भृमण करेगी पेण्ड्रा के विभिन्न मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी रखा गया है!