शहर व देहात में 2 साल में बढ़ गए 200 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर

पिछले दो साल में शहर और देहात में 200 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर बढ़े
ग्वालियर. पिछले दो साल में शहर और देहात में 200 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर बढ़े हैं। अपराधियों की तेज पैदावार सिरदर्द साबित होगी। इनमें ज्यादातर वह अपराधी हैं, जो गुंडई तो कर रहे थे, लेकिन नजर में नहीं थे। दो साल में सबसे ज्यादा गुंडे कंपू, पुरानी छावनी और मुरार में लिस्टेड हुए हैं और हिस्ट्रीशीटर की गिनती जनकगंज में बढ़ी है।
पुलिस के रिकार्ड में शहर और देहात में 720 गुंडे और 666 हिस्ट्रीशीटर। इनमें 214 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर का इजाफा तो पिछले दो साल में हुआ है। पुलिस अधिकारी कहते हैं लॉकडाउन के बाद अपराध का चलन तेजी से पनपा है। गुंडे और हिस्ट्रीशीटर की नई सूची में ज्यादातर युवा हैं। यंगस्टर्स में अपराध का चलन बढ़ना चिंता की बात है।
महंगे शौक, रसूख की हनक बना रही अपराधीगोला का मंदिर पर गुरूवार को चार लड़कों ने ओला चालक पवन गौड़ को धोखे से बुलाकर नकली पिस्टल से उसका सिर फोड़ 5300 रुपए लूटे। वारदात में दो नाबालिग भी शामिल थे। 8 दिन पहले उपनगर ग्वालियर पुलिस ने सागरताल पर कार की छत पर चढ़कर दो नंबर की पिस्टल से फायरिंग करने में नाबालिग अपराधी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के सामने ऐसे अपराधों की लंबी फेरहिस्त है जिनमें नाबालिग शामिल हैं।
देहात में ऐसे बढ़े बदमाशदेहात में भी गुंडे और हिस्ट्रीशीटर में इजाफा हुआ है। 2021 से पहले देहात में कुछ 248 एचएस (हिस्ट्रीशीटर) दर्ज थे दो साल में 12 एसएच पुलिस रिकार्ड में बढ़े हैं। इसी तरह 2021 से पहले देहात में 253 गुंडे सूचीबद्ध थे दो साल में गुंडासूची में 21 बदमाशों के नाम जुडे़ हैं।