चार साल बाद ईडन गार्डन में उतरेगा कोलकाता, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक IPL मैच में कुल 30 मैचों में हुए है। इनमें से कोलकाता ज्यादा बार बाजी मारी है। टीम ने सबसे अधिक 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं बेंगलुरु को कुल 14 मैचों में जीत हासिल हुई।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 9वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में कोलकाता इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगा। वहीं RCB अपना विजयी रथ आगे बढ़ाना चाहेगा।
RCB का खेमा इस सीजन चोट से परेशान है। जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी पहले ही चोटिल हो चुके हैं, वहीं पहले मुक़ाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले रीस टॉप्ली भी फील्डिंग के वक़्त चोटिल हो गए थे। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही चोट के चलते इस सीजन से बाहर हो गए हैं। वहीं इसके अलावा दिग्गज ऑलराउंडर शाकीब अल हसन ने निजी कारणों के चलते यह सीजन खेलने से माना कर दिया है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुक़ाबले में कोलकाता का टॉप आर्डर फेल रहा था। ऐसे में आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा को ज़िम्मेदारी उठाते हुए इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन और टिम साउदी हो सकते हैं। इनके अलावा नीतीश राणा, शार्दूल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने होम ग्राउंड पर मुंबई को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने फिफ्टी जमाई थी। वहीं कर्ण शर्मा ने पहली पारी में 32 रन देकर 2 विकेट झटके थे। टीम इस प्रदर्शन को दोहराते हुए आगे बढ़न चाहेगी। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी फाफ डु प्लेसिस, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल और रीस टॉप्ले हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स IPL के इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैच के आधार पर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 30 मैचों में हुई है। इनमें से कोलकाता ज्यादा बार बाजी मारी है। टीम ने सबसे अधिक 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं बेंगलुरु को कुल 14 मैचों में जीत हासिल हुई।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): एन जगदीसन (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश अरोड़ा, मनदीप सिंह, जगदीशन, डेविड विसे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।