त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 10 अप्रैल को

संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए रहेगा उपलब्ध
बीजापुर – त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 मे रिक्त सरपंच एवं पंच के उप निर्वाचन के लिए विकासखंड बीजापुर की ग्राम पंचायत बुरजी विकासखंड भोपालपटनम की ग्राम पंचायत सण्ड्रापल्ली, अंगमपल्ली, वंगापल्ली, गोल्लागुडा एवं विकासखंड उसूर की ग्राम पंचायत पालागुड़ा की सूचियों का 10 अप्रैल 2023 को संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथ तहसील कार्यालय में प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा। कोई भी व्यक्ति जो किसी ग्राम के मतदाता सूची में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने या किसी आपत्ति करना चाहे, वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्ररुप में 10 अप्रैल 2023 से 17 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय या तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
तथा निर्वाचन नियमों में शासन द्वारा संशोधन के फलस्वरुप पंचायत अंतर्गत शामिल संबंधित विधानसभा क्षेत्र व भाग संख्या की मतदाता सूची में नाम होने पर ही संबंधित पंचायत की मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम संबंधित पंचायत क्षेत्र के विधानसभा की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है वे 27 अप्रैल 2023 से पूर्व विधानसभा की निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करा लिये जाने के उपरांत पंचायत की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्ररुप क-1 में रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 27 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा/आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।