श्री हनुमान जन्मोत्सव बना धर्मनगरी का नगर उत्सव

माई की नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें शव प्रथम उत्सव के 2 दिन पूर्व विशाल बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए महावीर मंदिर प्रांगण पहुचे जिसमे मातृशक्ति शक्ति वाहिनी की माताएं बहने बड़ी संख्या में शामिल हुई सभी भगवा साफा बांध श्री राम व हनुमान जी के जयकारे के साथ नगर भ्रमण किये साथ ही युवाओ ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमे नगर को तोरण, झंडे,महावीर मंदिर प्रांगण को स्वागत गेट लाइट से सजाया गया है।
समिति के हनी गुप्ता ने बताया दूसरे दिन हनुमान जी के 5 निशान के साथ निकली शोभा यात्रा जिसे रितेश सक्सेना,अमन नामदेव,मयंक बिंदल,अमन उजवाने,शुभम महोबिया ने उठाया व इस वर्ष 10 साल में आकर्षण का केंद्र रहा जय बजरंग अखाड़ा,पारंपरिक आदिवासी नाचा, छत्तीसगढ़ी गोदुम बाजा,गुरु कृपा धुमाल,बग्गी में विराजमान रहे राम दरबार व कानपुर उत्तर प्रदेश से आये हनुमान लीला व शिव तांडव ने आम जनमानस का मनमोह लिया हनुमान जी अद्भुत प्रतिमा बिसलिक मिथुन कुम्भकार व नगर वासियो को देखने को मिलेगी साथ ही रात्रि प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।
दोपहर 12:00 बजे महाआरती कर श्री हनुमान जन्म उत्सव मनाया गया हनुमान भक्त भंडारा समिति द्वारा विशाल महाप्रसादी वितरण किया गया