हनुमान जयंती से शुरू करें ये काम, घर से गायब होगी सभी बीमारी,जानिए खास तरीका

हनुमान जी के जन्मदिवस पर बहुत से ऐसे उपाय होते है जो जीवन में बहुत से बदलाव लाते है ,जिनको जरूर अपनाना चाहिए।
पंडित शक्ति मिश्रा ने कहाकि जीवन में बहुत ही उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी – कभी कोई विरोधी भी बहुत परेशान करता है, तो कभी घर के किसी सदस्य को बीमारी घेर लेती है। इनके अलावा भी जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा ही रहता है। ऐसे में हनुमानजी की आराधना करना ही सबसे महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि आज हनुमान जयंती है। हनुमानजी की कृपा पाने का यह बहुत ही सही समय है। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई संकट न आए तो नीचे लिखे मंत्र का जप हनुमान जयंती के दिन करें। मंगलवार और शनिवार को भी इस मंत्र का जप कर सकते हैं।
मंत्र का करें प्रयोगऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
जप करने की सरल विधि
पंडित शक्ति मिश्रा ने कहा कि सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले नित्य क्रिया क्रम से साफ होकर कर ,अपने माता-पिता, गुरु और कुल देवता को नमन करें, उसके बाद आसन पर बैठे । पारद हनुमान प्रतिमा के सामने इस मंत्र का जप करेंगे तो बहुत ही अच्छा फल मिलता है। उन्होंने कहाकि जप के लिए लाल मूँगे की माला का प्रयोग करें।