पट्टा की मांग को लेकर पामेड़ के ग्रामीण मिले विधायक विक्रम मण्डावी से और सौंपा ज्ञापन

बिजापुर जिले का सबसे अंतिम छोर कहा जाने वाला ग्राम पंचायत पामेड़ के ग्रामीण बुधवार को बिजापुर के विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी से मिले व अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा
सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों की मांग थी कि वे दशकों से गांव में निवास रत है लेकिन उन्हें आज पर्यंत तक जमीन का मालिकाना हक नही मिला है जिससे पामेड़ क्षेत्र के किसान व ग्रामीण शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है,
ग्रामीणों की मांग पर विधायक विक्रम मण्डावी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में पामेड़ क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों को जमीनों का मालिकाना हक निश्चित रूप से मिलेगा
ज्ञापन सौपने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम व पामेड़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवम जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम विशेष रूप से उपस्थित रहे