भारत–तिब्बत सहयोग मंच छत्तीसगढ़ प्रांत की बैठक हुई संपन्न

राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव-
तिब्बत एवं कैलाश मानसरोवर की मुक्ति को लेकर जन–जागरण अभियान चलाए जाने बनाई गई कार्ययोजना।
गरियाबंद। भारत-तिब्बत सहयोग मंच छत्तीसगढ़ प्रांत की बैठक पिछले दिनों रायपुर स्थित स्वदेशी भवन में आयोजित की गई थी। जिसमें तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा का संकल्प व्यक्त करते हुए कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त करवाने के लिए जन–जागरण अभियान चलाए जाने की कार्ययोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किए गए। इसके साथ ही मंच की स्थापना को 25 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 5 मई को रजत जयंती वर्ष समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के कार्यकर्ताओं की सहभागिता एवं संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक में भारत–तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मध्य क्षेत्र प्रभारी देव शुक्ला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोमेश पांडे, मध्य क्षेत्र संयोजक एवं पूर्व विधायक कटनी गिरीराज किशोर “राजू” पोद्दार, प्रांत अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, प्रांत महामंत्री चंद्रशेखर बघेल, प्रांत अध्यक्ष महिला विभाग डॉ. अनीता अग्रवाल, प्रांत अध्यक्ष युवा विभाग आशीष शर्मा एवं रितेश यादव सहित अन्य प्रमुख सहयोगी बैठक में उपस्थित थे।