विधायक के थप्पड़ ने एक दिन में कराया 50 करोड़ का नुकसान, बैंकों में ताला लटका देख लौटे किसान

रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा सहकारी बैंक के कर्मचारियों से मारपीट की घटना के विरोध में पहले दिन अवकाश पर रहे बैंक के कर्मचारी, सरगुजा संभाग के 29 बैंक की शाखाओं पर लटका रहा ताला
अंबिकापुर. MLA’s Slaps: अपनी अजीब कार्यप्रणाली से सुर्खियों में रहने वाले रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा सहकारी बैंक के कर्मचारियों पर बरसाए गए थप्पड़ (MLA’s Slaps) ने 50 करोड़ का नुकसान कराया है। दरअसल विधायक द्वारा 3 अप्रैल को रामानुजगंज में सहकारी बैंक के कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने घटना का विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को संभाग भर के सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने अपने-अपने शाखा के बाहर प्रदर्शन किया और विधायक पर उचित कार्रवाई की मांग की। बैंक के कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से संभाग भर के २९ शाखाओं में ताला लटका रहा। किसी तरह के कोई लेनदेन के काम नहीं हुए। किसान लेन देन करने पहुंचे पर कर्मचारियों के अवकाश पर रहने के कारण लौट गए। अंबिकापुर सहकारी केन्द्रीय बैंक में काम नहीं होने से करीब ५० करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा।
गौरतलब है कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा 3 अप्रैल को रामानुजगंज केन्द्रीय सहकारी बैंक के शाखा परिसर में बैंक के 2 कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। विधायक ने काफी संख्या में उपस्थित किसानों व लोगों की मौजूदगी में दोनों कर्मचारियों पर कई थप्पड़ बरसाए थे।