हृदयविदारक हादसा— दो भाई समेत चार बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत

सिंगरौली के सिद्धीकला गांव में हृदयविदारक हादसा, तालाब में डूबने से दो भाई समेत तीन बच्चों की मौत, धार में अंडे निकालने कुएं में उतरा बच्चा डूबा
भोपाल. एमपी में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सिंगरौली के सिद्धीकला गांव में तालाब में डूबने से दो भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों खेत पर जा रहे थे। रास्ते में तालाब में नहाने के दौरान हादसे के शिकार हो गए। इधर धार में एक बच्चा कुएं में डूब गया।
सिद्धीकला के महेश केवट घर से 1 किमी दूर खेत में काम रहे थे। सुबह उसका 7 साल का बेटा संदीप और गांव के ही मनीराम केवट के दोनों बेटे आदित्य (6) व सुनील (8) खेत पर जाने निकले। रास्ते में तीनों तालाब में नहाने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। काफी देर बाद घर के सदस्यों ने तालाब के पास बच्चों के कपड़े देखे तो तलाश शुरू की। तालाब से तीनों के शव बरामद हुए।
कबूतर के अंडे निकालने कुएं में उतरा बच्चा डूबा
इधर धार के धामनोद में भी दर्दनाक हादसा हुआ, खलघाट पुनर्वास के कालाआम के 10 साल के बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। काला आम पुर्नवास क्षेत्र के कुछ लड़के बकरियां चराने गए थे। यहां एक कुएं में बच्चों ने झांक कर देखा तो अंदर कबूतर के अंडे दिखे।
उन्हें निकालने बच्चों ने खेत में पड़ी पाइप की रस्सी बनाई। इसे कमर में बांधकर बादल (10) पिता रमेश कुएं में उतर गया। इस बीच रस्सी टूटी और बादल डूब गया। बताया जा रहा है कि कुएं में गिरा बादल ज्यादा पानी होने से डूब गया।