जेल में बनाया प्लान और लग्जरी गाडिय़ों से वारदात को देने लगे अंजाम, अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

मोबाइल टावरों व चारपहिया वाहनों से लगातार हो रही थी बैटरियों की चोरी, चोरी करने के बाद स्थानीय कबाड़ी की मदद से झारखंड के कबाड़ी को बेचते थे आरोपी

कुसमी. लग्जरी गाडिय़ों में घूम कर मोबाइल टावर व चारपहिया वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को चांदो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में 3 फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गिरोह के अधिकांश सदस्य जेल में मिले थे। यहीं से सबने मिलकर बैटरी चोरी का प्लान बनाया और जेल से निकलने के बाद इस धंधे में लिप्त हो गए थे।

गौरतलब है कि कुछ माह से थाना चांदो, सामरी एवं गणेश मोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के मोबाइल टावरों, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों से बैटरी की चोरी की घटना बढ़ गई थी। गणेश मोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के पुटसुरा, बियाटांड़ मोबाइल टावर से 24 नग बैटरी चोरी हो गए थे।
इसके कुछ दिन बाद ही चांदो क्षेत्र के मगाजी में लगे मोबाइल टावर से भी बैटरी चोरी कर ली गई थी। इसकी रिपोर्ट टेक्नीशियन रितेश सिंह द्वारा चांदो थाने में दर्ज कराई गई है। इसके बाद बीते शनिवार की देर रात भी चांदो थाना से कुछ दूरी पर जोधपुर पंचायत के टॉवर से भी बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन इस दौरान कुछ लोग पकड़े गए थे, जिनसे पूछताछ के बाद चांदो पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।
मामले की विवेचना के दौरान चांदो पुलिस ने 6 अप्रैल को 24 वर्षीय गोल्डन उर्फ अनीस खान पिता अमीन निवासी ग्राम रायकेरा टोकोपारा सीतापुर, रामकुमार सिंह पिता चमरू सिंह निवासी सीतापुर, कुसमी निवासी विवेक गुप्ता पिता गजानंद, कुसमी के वार्ड क्रमांक 11 निवासी फैजान अंसारी पिता आमिर अंसारी मजबुल्ला अंसारी निवासी बगीचा, सेराज अंसारी पिता अल्लादीन घाघरा जिला गुमला झारखंड व मजबुल्ला पिता वहाब अंसारी उम्र ४० निवासी बगीचा को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की।
इसके बाद पुलिस ने वहीं 30 मार्च की रात मगाजी में टावर की 23 नग बैटरी भी वाहन क्रमांक यूपी 16 वी 9666, कार क्रमांक सीजी 15 बी 5009 तथा स्कॉर्पियो कार क्रमांक ओआर 11 जी 5983 से चोरी की थी।
जेल में मिले थे सभी आरोपी
अधिकांश आरोपी जेल में मिले थे और वहां से ही प्लानिंग कर जगह-जगह बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे प्लानिंग के तहत जशपुर जिले से बैटरी चोरी कर कुसमी निवासी औरंगजेब उर्फ लंगड़ा के पास बेचते थे। फिर औरंगजेब झारखंड के कबाड़ी के पास बैटरी बेचता था। आरोपी बैट्री चोरी कर स्कॉर्पियो वाहन में लाकर कुसमी के एक कबाड़ी को बेचते थे। घटना में शामिल 3 अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
कार्रवाई में चांदो थाना प्रभारी संपत, गणेश मोड़ चौकी प्रभारी सतीश सोनवानी, सामरी थाना प्रभारी अर्जुन यादव, एएसआई राजकिशोर खलखो, मार्यानुस खलखो, राम चरण, संदीप कुजूर, मिथिलेश पाठक, हरिशंकर यादव, अमित निकुंज, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक जगदम साय, अफजल खान, जनार्दन तिवारी, रंजन सिंह, सुमन कुमार, विनोद कुमार व आशीष बरगाह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button