छत्तीसगढ़ बन्द का जिले में दिखा असर, बहुतों ने की स्वस्फूर्त दुकानें बंद

गौरेला: बेमेतरा में नवयुवक की नृशंस हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिन्दू समाज के आवाह्न पर छत्तीसगढ़ महाबंद किया गया था जिसमें गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के सभी ब्लाक मुख्यालय के प्रतिष्ठानों को बंद करने का आग्रह किया गया था, जिसका जिले में भी व्यापक असर दिखा!
छत्तीसगढ़ के साजा जिला बेमेतरा में एक नवयुवक भुनेश्वर साहू की कुछ लोंगो द्वारा हत्या कर दी गई जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू दलों ने छत्तीसगढ़ बन्द का आवाह्न किया था जिसका पूरा असर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में भी दिखा एक दिवस पूर्व नगर में बंद को लेकर सूचना प्रसारित की गई थी सभी दल के लोग सुबह से ही बंद के लिए निकल पड़े जिसका असर यह रहा के लगभग बन्द को सफल माना गया बहुतों ने स्वस्फूर्त ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे वहीं कुछ को आग्रह करके बन्द कराया गया वही कुछ ने नोकझोक कर बाद में अपने प्रतिष्ठान बन किये!
गौरेला के गांधी चौक, पेण्ड्रा के दुर्गा चौक एवं मरवाही के बाजार चौक में हिन्दू संघटनो के प्रतिनिधि बैठे रहें और घटना के विरोध पर अपने अपने विचार व्यक्त किये! पेण्ड्रा में सरकार को जगाने के लिए भजन भी गाया गया वहीं मरवाही में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम था!
पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी एडवायजरी जारी की थी सभी प्रमुख स्थानों पर चाक चौबंद व्यवस्था थी ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो!
इस अवसर पर सर्व हिन्दू समाज, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, बजरंग दल के कार्यकर्ता, भाजपा के नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें!