नक्सलियों ने रची बड़ी साजिश: आमदई खदान में किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर आमदई खदान में नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी बम प्लांट करने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर बम को निष्क्रिय करने के लिए जवानों सहित बीडीएस की टीम रवाना हुई थी।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर आमदई खदान में नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी बम प्लांट करने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर बम को निष्क्रिय करने के लिए जवानों सहित बीडीएस की टीम रवाना हुई थी। इस दौरान पेरमापाल के जंगल मे आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से बीडीएस टीम के प्रधान आरक्षक घायल हो गया। इस घायल जवान छोटेडोंगर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों सहित आमदई खदान में लगे मजदूरों को नुकसान पहुचाने के लिए आमदई खदान इलाके के पेरमापाल गांव जंगल के पास आईईडी प्लांट कर रखा था। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी। इससे छोटेडोंगर थाना एवं आमदई खदान स्थित कैम्प से डीआरजी की टीम बीडीएस दस्ते के साथ आरओपी पार्टी के रूप में रवाना हुई थी। इससे सुरक्षा बलों की टीम पेरमापाल गांव के पास पहुच गई थी।