आईपीएल इतिहास का 1000 वां मुकाबला चेन्‍नई ने जीता, मुंबई को 7 विकेट से हराया

आईपीएल के इतिहास का 1000वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेडे़ में खेला गया। इसे चेन्‍नई ने जीत लिया है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए। मुंबई की तरफ से ईशान किशन 32 रन बनाए। टिम डेविड ने 31 रन का योगदा दिया। सूर्या और रोहित का एक बार फिर बल्ला खामोश रहा। चेन्नई की तरफ से जडेजा ने तीन और सेंटनर और तुषार को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट सिसंडा मगाला ने एक विकेट हासिल किया।

CSK vs MI की प्लेइंग इलेवन

मुंबई की प्लेइंग इलेवन। रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, अरशद ख़ान, पीयूष चावला, ऋतिक शौक़ीन, जेसन बेहरनडॉर्फ

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन। डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, महेन्द्र सिंह धोनी, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर

स्कोरबोर्ड : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिग्स

परिणाम : चेन्नई सुपरकिग्स सात विकेट से जीता

मुंबई इंडियंस : 157/8 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

रोहित शर्मा बो. तुषार 21, 13, 03, 01इशान किशन का. प्रेटोरियस बो. जडेजा 32, 21, 05, 00कैमरन ग्रीन का. एंड बो. जडेजा 12, 11, 01, 00सूर्यकुमार यादव का. धौनी बो. सैंटनर 01, 02, 00, 00तिलक वर्मा एलबीडब्ल्यू जडेजा 22, 18, 02, 01अरशद खान एलबीडब्ल्यू सैंटनर 02, 04, 00, 00टिम डेविड का. रहाणे बो. तुषार 31, 22, 01, 02ट्रिस्टन स्टब्स का. रुतुराज बो. मगाला 05, 10, 00, 00रितिक शौकीन नाबाद 18, 13, 03, 00पीयूष चावला नाबाद 05, 06, 00, 00अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-2, वा-5) 08 कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन विकेट पतन : 1-38 (रोहित, 3.6), 2-64 (इशान, 6.4), 3-67 (सूर्यकुमार, 7.2), 4-73 (ग्रीन, 8.2), 5-76 (अरशद, 9.1), 6-102 (तिलक, 12.6), 7-113 (स्टब्स, 15.6), 8-131 (डेविड, 16.6) गेंदबाजीदीपक चाहर 1-0-10-0तुषार देशपांडे 3-0-31-2सिसांडा मगाला 4-0-37-1मिशेल सैंटनर 4-0-28-2रवींद्र जडेजा 4-0-20-3ड्वेन प्रिटोरियस 4-0-28-0

चेन्नई सुपरकिग्स : 159/3 (18.1 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

डेवोन कान्वे बो. बेहरेनडार्फ 00, 04, 00, 00रुतुराज गायकवाड़ नाबाद 40, 36, 02, 01अंजिक्य रहाणे का. सूर्यकुमार बो. चावला 61, 27, 07, 03शिवम दुबे बो. कार्तिकेय 28, 26, 02, 01अंबाती रायुडू नाबाद 20, 16, 03, 00 अतिरिक्त : (लेबा-4, वा-6) 10 कुल : 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन विकेट पतन : 1-0 (कान्वे, 0.4), 2-82 (रहाणे, 7.6), 3-125 (शिवम, 14.2) गेंदबाजीजेसन बेहरेनडार्फ 3-0-24-1अरशद खान 2.1-0-35-0कैमरन ग्रीन 3-0-20-0पीयूष चावला 4-0-33-1कुमार कार्तिकेय 4-0-24-1रितिक शौकीन 2-0-19-0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button