टीम स्टेलर ने जीती महिला थ्रो बॉल प्रतियोगिता

जीतो बेंगलूरु नाॅर्थ महिला विंग का आयोजन
बेंगलूरु. जयनगर स्थित कित्तूर राणी चेनम्मा स्टेडियम में जीतो बेंगलूरु नाॅर्थ महिला विंग की ओर से आयोजित महिलाओं की थ्रो बॉल प्रतियोगिता का खिताब टीम स्टेलर ने जीता। जीतो बेंगलूरु साउथ एवं नाॅर्थ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई प्रतियोगिता में जीतो बेंगलूरु नाॅर्थ के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 1930 के दशक में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं में लोकप्रिय यह खेल 1950 के दशक में भारत पहुंचा और वर्तमान समय में हमारे देश की महिलाओं में भी यह खेल लोकप्रिय होता जा रहा है। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीमा ने कहा कि खेल में महिलाओं की भागीदारी से देश की शान बढ़ी है। प्रतियोगिता में चार टीमों स्टेलर, फिनोमिनल, अलायंस व कॉनकर्स ने भाग लिया।
तियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि, जीतो पदाधिकारियों एवं महिला विंग पदाधिकारियों के प्रथम सर्विस के माध्यम से हुई। चारों टीमों की आपसी रस्साकसी के बाद टीम स्टेलर एवं टीम फिनोमिनल ने फाइनल में प्रवेश किया। जीतो बेंगलूरु नाॅर्थ की महिला विंग अध्यक्ष बिंदु रायसोनी ने फाइनल मैच के लिए टॉस किया। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अंततः टीम स्टेलर ने खिताब पर कब्जा किया। सभी खिलाड़ियों को मेडल, विजेता-उपविजेता को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महिला खेल संयोजक सोमन्ना सिसोदिया एवं सह संयोजक सारिका मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय रेफरी नंजुंडस्वामी एवं चिन्नस्वामी ने कोच की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि का परिचय रुचिका पटावरी ने दिया। सुमन सिंघवी ने सभी मैचों की कमेंट्री की तथा संचालन महामंत्री सुमन वेदमूथा ने किया। जीतो बेंगलूरु नाॅर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार प्रतियोगिता में जीतो नाॅर्थ के महामंत्री सुधीर गादिया, कोषाध्यक्ष विजय सिंघवी, खेल संयोजक विमलेश भंडारी, सह संयोजक अमित कोठारी, युवा अध्यक्ष मनीष कोठारी, साउथ कार्यकारिणी सदस्य राजेश इसराणी, साउथ महिला अध्यक्ष सुनीता गांधी, नाॅर्थ महिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाफना, संगीता नागोरी, संतोष भंडारी उपस्थित रहे।