पुलिस बल की मौजूदगी में युवक का किया गया अंतिम संस्कार, परिवार वाले बोले- हमें न्याय चाहिए..

गांव से लौटे भाजपाईयो व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने साजा में सीएम भूपेश बघेल व कैबिनेट मंत्री का पुतला जलाया। साजा ब्लाक के ग्राम बीरनपुर में युवक भूनेश्वर साहू की हत्या होने के दूसरे दिन भी ग्रामाीणों में भारी नाराजगी नजर आई।

बेमेतरा।  बीरनपुर में रविवार को युवक के अंतिम संस्कार भारी पुलिस फोर्स के बीच गमगीन माहौल में किया गया। दो समुदाय के बीच हुए विवाद के दौरान युवक की हत्या किये जाने का मामला जोर पकड़ने लगा है जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे सैकड़ों वाहनों को साजा, बेरला, धमधा व बेमेतरा के आसपास बनाये गए बेरिकेटस में ही रोक दिया गया। मुक्तिधाम में मौजूद ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने घटना की जांच कराने की मांग की है।
युवक के शव का गांव के मुक्तिधाम पहुंचने के बाद ग्रामीणों व परिजन द्वारा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि युवक का पोस्टमार्टम की सूचना परिजनों को नहीं दी गई। इसके अलावा सभी आरोपियों को नहीं पकड़े जाने, तत्काल जांच पड़ताल करने, निर्दोष मृतक को न्याय दिलाने की मांग की है। करीब तीन घंटे के जददोजहद के बाद युवक का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण तैयार हुए। मृतक के छोटे भाई कृष्णा साहू ने अंतिम संस्कार किया।
एसडीएम मस्के ने लिखित में दी सहमति
मुक्तिधाम में मौजूद जनप्रतिनिधियो ,परिजन व ग्रामीणों द्वारा मामले की जांच के लिए कलेक्टर द्वारा गठित टीम से कराने, शीघ्र जांच करने व न्यायलीन कमेटी से जांच करने की अनुशंसा करने की मांग को लेकर साजा एसडीएम वाईआर मस्के द्वारा लिखित में सहमति देेने पर ही लोग शांत हुए ।
सांसद संतोष पांडे, योगेश तिवारी, बघेल पहुंचेराजनांदगांव सांसद संतोश पांडेय, किसान नेता योगेश तिवारी समेत अनेक जनप्रतिनिधि मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे थे। हालत को जानने के बाद सांसद ने कड़े शब्दों में कृत्य की निंदा की है। किसान नेता योगेश तिवारी ने इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं करने की बात कहते हुए निंदा की। दुर्ग लोेकसभा सासंद विजय बघेल पूरे दिन गांव में डटे रहे। पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, राजा पांडे, शत्रुहन साहू, प्रणीश रजक, मूलचंद शर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

चप्पे चप्पे पर पुलिस थी तैनात
वारदात के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्रामीणों में घटनाक्रम को लेकर नाराजगी दिखाई दी। रविवार को साजा से लेकर ग्राम बीरमपुर तक आने वाले सभी गांवों में घटना के बाद से दुकाने बंद रखी गई है। गांव में आज दूसरे दिन भी कारोबार बंद दिखाई दिया है। ग्रामीणों ने मृतक को सीधा-साधा और रोजी मजदूरी करने वाला बताया है।
मृतक के भाई कृष्णा साहू ने बताया उसके भाई को तीन लोग खींच कर घसीटते हुए ले गये और धारदार वस्तु से मार कर हत्या कर दी। हम सब पर पत्थर व ईंट से हमला किया जाता रहा है। हमले से चार से पांच लोगों को चोट पहुंची थी जिसमें से भेकू राम ठाकुर व राम कुमार साहू को साजा अस्पताल में भर्ती किया गया।
बस चालक की तबियत बिगड़ी, साजा अस्पताल में हुई मौतराजनांदगाव जिले से ग्राम बीरनपुर में बस चालक जागेश्वर वर्मा फोर्स लेकर पहुंचे पहुंचे थे। गांव में अचानक जागेश्वर वर्मा (30 साल) की तबियत बिगड़ने पर साजा अस्पताल में रात दो बजे भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक जागेश्वर पिता सुखीराम वर्मा वार्ड 27 भिलाई का निवासी था। मृतक के बगैर पीएम किये डाक्टर द्वारा परिजनो को सौंपा गया।

11 को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेशबेमेतरा एसपी आई कल्याण ऐली सेला ने बताया कि ग्राम बीरनपुर थाना साजा में दो बच्चों की लड़ाई हो गई, जिसमें दो समुदायों में आपसी विवाद बढ़ जाने से गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू (22 वर्ष) की हत्या होने पर थाना साजा में अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों को शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन, रशीद खान पिता बहाल खान, मुख्तार पिता रशीद खान ,अकबर खान पिता रमजान खान, अब्दुल खान पिता अकबर खान, नवाब खान पिता सेहत्तर खान, अयूब खान पिता सरदार खान, शफीक पिता पीला मोहम्मद, बशीर खान पिता बहाल खान, जलील खान पिता मोकमुम, जनाब खान पिता निजामुद्दीन शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button