बिलासपुर में 12 नए कोरोना संक्रमित मिले, जानिए एक्टिव मरीजों की संख्या

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बुधवार को 434 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें 12 के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई। साफ है कि कोरोना धीरे-धीरे काबू से बाहर जाता जा रहा है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 364 लोगों की जांच में 17 केस मिले थे।
नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल रोगियों की संख्या 90 के पार पहुंच गई है। मिले मरीज में परिजात कालोनी, सीपत, सूर्या चौक, राजिशोर नगर, नेहरू नगर, कुदुदंड, दयालबंद, जूना बिलासपुर, सिरगिट्टी, भारतीय नगर, विनोबा नगर, राजेन्द्र नगर, जीबी हाईट, वसंत विहार, शिक्षा कालोनी मंगला के साथ जिला अस्पताल के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित के रूप में पहचान की गई है।
इधर 24 घंटे में 12 लोग डिस्चार्ज हुए। इन सब के बीच चिंता की बात यह है कि ज्यादातर मरीज शहरी क्षेत्रों से मिल रहे हैं। हर दिन शहरी क्षेत्र में मरीजो की संख्या बढ़ते ही जा रही है, ठीक इसके विपरित ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी नियंत्रण में चल रहा है।
ट्रेसिंग पर जोर
सीएमएचओ डाक्टर अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि धीरे- धीरे हालात बिगड़ते जा रहे है, यदि इसी गति से मरीज मिलते रहे तो जल्द ही हालात नियंत्रण से बाहर जा सकता है। ऐसे में लोगों का कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी हो गया है।
डाक्टर महाजन ने जानकारी दी कि अब ट्रेसिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है, क्योंकि इसी के माध्यम से नए मरीज को खोजा जा सकता है और उसके इलाज की व्यवस्था की जा सकती है। इसलिए संक्रमित मरीज के सपर्क में आने वालों को खोज कर कोरोना जांच किया जा रहा है।