छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार ने डराया, 24 घंटे में मिले 264 पाजिटिव, जानें एक्टिव मरीजों की संख्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 4158 सैंपल जांच में कोरोना के 264 पाजिटिव मरीज मिले हैं। रायपुर में सर्वाधिक 54, राजनांदगांव में 26, दुर्ग में 16, सरगुजा में 21 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 727 सक्रिय मरीज हो गए हैं।
मामले को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर ने जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।सचिव प्रसन्ना आर ने सभी जिलों के कलेक्टर को परिपत्र जारी कर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के संक्रमण की दर में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
देश के कुछ राज्यों जैसे केरल में 26.4 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 21.7 प्रतिशत, गुजरात में 13.9 प्रतिशत और कर्नाटक में 8.5 प्रतिशत संक्रमण दर है, जो अधिक है। परन्तु संक्रमण के कारण रोग की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती होने की दर एवं मृत्यु दर कम है। सैंपलों की जांच यथा संभव आरटीपीसीआर विधि से ही किया जाए, जिससे कि पाजिटिव मामलों के सैंपल को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा जा सके।