दो दिन शव के साथ सोता रहा प्रेमी, लिव इन पार्टनर थे, बदबू फैली तब खुला भेद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर इलाके में एक युवक अपनी लिव इन पार्टनर के शव के साथ दो दिन तक रहा। पड़ोसियों को इसकी भनक तब लगी, जब शव से बदबू आने लगी। उन्होंने पुलिस को बुलाया। इसके बाद युवक से दरवाजा खुलवाया गया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर इलाके में एक युवक अपनी लिव इन पार्टनर के शव के साथ दो दिन तक रहा। पड़ोसियों को इसकी भनक तब लगी, जब शव से बदबू आने लगी। उन्होंने पुलिस को बुलाया। इसके बाद युवक से दरवाजा खुलवाया गया। भीतर का नजारा देखकर सभी चौंक पड़े। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
दोनों के बीच झगड़ा होता था
दोनों करीब साल भर से साथ रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों से गोपी ने अस्पताल में काम करना बंद कर दिया है। इसके बाद से वह शराब भी पीने लगा था। इससे दोनों के बीच झगड़ा भी होने लगा था।
शव के गले में कपड़े का फंदा मिला
पुलिस का पुलिस का दावा है कि शव के गले में फंदा लगाने जैसा कपड़ा कसा हुआ मिला है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस का गोपी के हवाले से दावा है कि बसंती ने रविवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसने उसे फंदे से उतारकर बिस्तर में लिटाया था। डर के चलते किसी को सूचना नहीं दी। वह रविवार, सोमवार के दिन-रात बसंती के शव के साथ ही रहा। रात में उसी के बगल में सोता था। दिन में उसी कमरे में खाना-पीना करता था।