मोबाइल की मुफ्त चार्जिंग वाली सुविधाओं से बचने की सलाह

एफबीआइ : उपभोक्ताओं को किया आगाह

वॉशिंगटन. अमरीकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआइ) ने मोबाइल उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि वे मोबाइल की बैटरी खत्म होने की हालत में मुफ्त चार्जिंग सुविधाओं का लाभ लेने से बचें।चार्जर और यूएसबी कॉर्ड साथ रखें।एफबीआइ ने ट्वीट कर कहा कि फोन की बैटरी खत्म होने पर लोग हवाई अड्डों, कैफे, शॉपिंग सेंटरों और होटलों में मोबाइल को मुफ्त में चार्ज करते हैं। इस दौरान फोन में मैलवेयर और निगरानी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है। इससे हैकर्स फोन, टैबलेट या कम्प्यूटर तक पहुंच सकते हैं और निजी जानकारी का फायदा उठा सकते हैं। एफबीआइ ने सार्वजनिक स्थल पर वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करते समय सावधान रहने की सलाह दी। गौरतलब है कि अमरीकी नागरिकों को 2022 में साइबर ठगी के कारण 1030 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
ऑनलाइन लेन-देन के विशेष ध्यान पर जोरएफबीआइ ने कहा कि सार्वजनिक नेटवर्क पर खरीदारी और लेन-देन के दौरान विशेष सावधानी रखें। ऑनलाइन पैसे देते समय पत्राचार में ई-मेल पर मौजूद पते की जांच करें। इसके साथ ही वेबसाइट यूआरएल और भुगतान की शर्तों की भी पूरी तरह से जांच करें। एजेंसी ने अवांछित ई-मेल के लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी।

ये भी सलाह1. ऑनलाइन खाते के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं।

2. पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें।

3. फोन को नियमित रूप से अपडेट करते रहें।

4. फिशिंग घोटालों और उनके तरीकों पर नजर रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button