ट्रैक्टर से टकराया बाइक सवार, युवक के पेट में जा घुसी शराब की बोतल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। पचपेड़ी चिल्हाटी में बाइक से दो पेटी शराब लेकर जा रहा युवक सोमवार की सामने से आ रही ट्रैक्टर से जा टकराया। टक्कर से युवक के पास रखे शराब की शीशी टूट कर युवक के पेट में घुस गई। घायल को 112 ने पहले मस्तूरी और फिर सिम्स भेज दिया। युवक के परिजनों ने घायल को गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल उपचार के लिए दाखिल कराया है। वहीं पचपेड़ी पुलिस पर युवक को दौड़ाने पर दुर्घटना होने की बात कही जा रही है।
पुलिस के अनुसार जोंधरा निवासी जयकुमार पिता पिंटू पटेल (24) एक किशोर के साथ बाइक में भारी मात्रा में शराब लेकर जोंधरा शराब दुकान से निकला था। शराब लेकर रफ्तार में जा रहा युवक चिल्हाटी के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर सीजी 10 एएन 3125 से टकरा गया। ट्रैक्टर से टकराने से गिरे युवक के पेट में शराब की फूटी हुई शीशी का कांच घुस गया। घटना की जानकारी पचपेड़ी थाने के 112 को लगी तो मौके पर पहुंच कर घायल जय कुमार व साथी किशोर को मस्तूरी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जानकारी लगते ही पहुंचे परिजनों के साथ घायल की स्थिति को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया।
परिजन घायल जय कुमार को सिम्स ले जाने की जगह निजी हॉस्पिटल ले गए। निजी हॉस्पिटल में युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पचपेडी पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोचियों को करता था शराब सप्लाई
जयकुमार पटेल शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त था, शराब दुकान से शराब लेकर आसपास के गांव में कोचियो को शराब पहुंचाने का काम किया करता था। युवक को गिरफ्तार करने पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर दबिश दी तो युवक बाइक से भागते समय ट्रैक्टर से जा टकराया।