गरियाबंद में कोरोना विस्फोट, स्कूल छात्रावास में 39 छात्र-छात्राएं कोरोना पाजिटिव

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं। इसी बीच गरियाबंद से कोरोना विस्फोट की खबर सामने आई है। यहां आश्रम के छात्रावास में 39 छात्र-छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिसमें मैनपुर में 24 छात्र व हरदीभाठा में 15 छात्र संक्रमित मिले हैं। सभी कोरोना पाजिटिव छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कमरे में रखा गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है। इसी के साथ अब गरियाबंद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है।