देश में कोरोना के एक्टिव केस 50000 पार, 10000 से ज्यादा नए मामले

दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो रही हैं। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है, आपको बता दे कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10 हजार 753 नए केस मिले हैं।
इसी के साथ देश में अब सक्रिय केसों की संख्या 53 हजार 720 पहुंच गई है, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब हैं कि देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण ने डराना शुरू कर दिया हैं। गुरुवार को संक्रमण के 11 हजार 109 मामले सामने आए थे और 29 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा एक्टिव केस 49 हजार 622 हो गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक डेली पॉजीटिविटी रेट 6.78 प्रतिशत और वीकली रेट 4.49 प्रतिशत पहुंच गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।
वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 14 दिनों की अगर बात करे तो 1 से 14 अप्रैल तक देश में 89 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 753 नए कोरोना मरीज मिले। इनमें से 7 हजार 229 केस सिर्फ 5 राज्यों में मिले। ये कुल आंकड़ों का 67 प्रतिशत है।
कोरोना से प्रभावित होने वाले राज्यों में केरल हैं, यहां 3065 नए केस मिले हैं, 1892 लोग ठीक हुए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल यहां 18,663 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में शुक्रवार को 1420 नए केस आए और 6 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। 1065 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
यहां वर्तमान में एक्टिव केस 4,311 हो गए हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 1152 नए केस आए, वहीं 4 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 7.27 प्रतिशत है और 5928 एक्टिव केस हैं।