हेटमायर की धमाकेदार बल्लेबाजी, राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से हराया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ। राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से रौंद दिया। शुभमन गिल और डेविड मिलर की पारियों से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने रविवार को राजस्थान रायल्स के विरुद्ध 7 विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 7 विकेट नुकसान पर 179 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन (60) ने कप्तानी पारी खेली। अंत में सिमरन हेटमायर ने नाबाद अर्धशतक बनाते हुए रजवाड़ों को जीत दिला दी। हेटमायर ने 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। इससे पहले शानदार फार्म में चल रहे शुभमन ने 45 और मिलर ने 46 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा अभिनव मनोहर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
स्कोरबोर्ड : गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रायल्स
टास : राजस्थान रायल्स (गेंदबाजी) परिणाम : राजस्थान रायल्स तीन विकेट से विजयी
गुजरात टाइटंस : 177/7 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
रिद्धिमान साहा का. एवं बो. बोल्ट 04, 03, 01, 00शुभमन गिल का. बटलर बो. संदीप 45, 34, 04, 01साई सुदर्शन रन आउट 20, 19, 02, 00हार्दिक पांड्या का. यशस्वी बो. चहल 28, 19, 03, 01डेविड मिलर का. हेटमायर बो. संदीप 46, 30, 03, 02 अभिनव मनोहर का. पडिक्कल बो. जांपा 27, 13, 00, 03राहुल तेवतिया नाबाद 01, 01, 00, 00राशिद खान रन आउट 01, 01, 00, 00 अल्जारी जोसेफ नाबाद 00, 00, 00, 00 अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-4) 05 कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन विकेट पतन : 1-5 (रिद्धिमान, 0.3), 2-32 (सुदर्शन, 4.6), 3-91 (हार्दिक, 10.3), 4-121 (शुभमन, 15.2), 5-166 (अभिनव, 18.6), 6-175 (मिलर, 19.4), 7-176 (राशिद, 19.5) गेंदबाजीट्रेंट बोल्ट 4-0-46-1संदीप शर्मा 4-0-25-2 एडम जांपा 4-0-32-1रविचंद्रन अश्विन 4-0-37-0युजवेंद्रा सिह चहल 4-0-36-1
राजस्थान रायल्स : 179/7 (19.2 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
यशस्वी जायसवाल का. शुभमन बो. हार्दिक 01, 07, 00, 00जोस बटलर बो. शमी 00, 05, 00, 00देवदत्त पडिक्कल का. मोहित बो. राशिद 26, 25, 02, 02संजू सैमसन का. मिलर बो. अहमद 60, 32, 03, 06रियान पराग का. मिलर बो. राशिद 05, 07, 00, 00शिमरोन हेटमायर नाबाद 56, 26, 02, 05ध्रुव जुरेल का. मोहित बो. शमी 18, 10, 02, 01रविचंद्रन अश्विन का. तेवतिया बो. शमी 10, 03, 01, 01ट्रेंट बोल्ट नाबाद 00, 01, 00, 00 अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-2) 03 कुल : 19.2 ओवर में सात विकेट पर 179 रन विकेट पतन : 1-2 (यशस्वी, 1.3), 2-4 (बटलर, 2.5), 3-47 (पडिक्कल, 8.3), 4-55 (रियान, 10.3), 5-114 (सैमसन, 14.6), 6-161 (जुरेल, 18.2), 7-171 (अश्विन, 18.5) गेंदबाजीमोहम्मद शमी 4-1-25-3हार्दिक पांड्या 4-0-24-1अल्जारी जोसेफ 3-0-47-0राशिद खान 4-0-46-2मोहित शर्मा 2-0-7-0नूर अहमद 2.2-0-29-1