उत्तर विधानसभा में भेंट-मुलाकात आज, 117 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर।  रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम जिला अस्पताल के पास प्रगति मैदान में किया जाएगा। इस दौरान सीएम शहरवासियों को 117 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार, सड़क-यातायात, पेयजल, शहर सौंदर्यीकरण से लेकर इलाज की बेहतर सुविधा से जुड़े कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूूमिपूजन करेंगे। जिसमें 50 करोड़ रुपये की लागत से रायपुर शहर में पांच सड़कों के सौदर्यीकरण और 10 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा नगर निगम रायपुर के जोन सात में 26 लाख रुपये की लागत के, जोन चार में 85 लाख रुपये की लागत से और जोन 10 में एक करोड़ रुपये की लागत के कई विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश 24 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से निर्मित देवेंन्द्र नगर उच्च स्तरीय जलागार और पाईप लाइन विस्तार कार्य, 13 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से शंकर नगर उच्च स्तरीय जलागार और पाईप लाईन विस्तार कार्य, 5 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत के तेलीबांधा उच्च स्तरीय जलागार से पाईप लाईन विस्तार कार्य, 53 लाख रुपये की लागत से शंकर नगर के जेठवा गार्डन का सुंदरीकरण व पुनर्विकास कार्य और 48 लाख रुपये की लागत से देवेन्द्र नगर के गुरूघासीदास गार्डन के सुंदरीकरण व पुनर्विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए भी योजनाशहरवासियों को इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल 5 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। जिला चिकित्सालय में 35 लाख 62 हजार रुपये की लागत से बनी ट्रू-नाट लैब और 74 लाख 56 हजार रुपये से बने 20 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड का भी लोकार्पण किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय में ही 65 लाख से बने 12 बिस्तर आइसीयू और 30 बिस्तर आक्सीजनयुक्त वार्ड का भी लोकार्पण होगा। कालीबाड़ी के जिला चिकित्सालय में 70 लाख से बने ट्रांजिट हास्टल और खो-खो पारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 32 लाख 28 हजार में बने 20 बिस्तर अतिरिक्त वार्ड का भी लोकार्पण करेंगे। चिकित्साकर्मियों को आवास की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने जिला चिकित्सालय परिसर मेें 2 करोड़ 86 लाख रुपये से बने आठ स्टाफ क्वाटरर्स का भी लोकार्पण करेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button