स्टाप डैम में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत, नाबालिग को बचाने उतरा युवक भी डूबा

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में खरखरा कसही नाले में बने बने स्टाप डैम में नहाने गए एक नाबालिग सहित दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग को तैरना नहीं आता था। जिसके चलते वह डूबने लगा। यह देखकर युवक ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी।
लेकिन वह भी गहरे नाले में जाकर डूब गया। दोनों मृतक ग्राम टटेंगा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि नाले में खरखरा डैम से पानी आ रहा था। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, घटना सुरेगांव थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गंधरी से कसही के बीच एक नाले में नहाने गए 22 वर्षीय युवक यश कुमार और 13 वर्षीय बालक अखिलेश की डूब जाने से मौत हो गई।