कलाकार को मेरिट पर मिले काम : प्रियंका चोपड़ा

मुंबई । प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड में पॉलिटिक्स और गुटबाजी को लेकर लगातार हमले कर रही हैं। सिटाडेल एक्ट्रेस ने एक बार फिर हिंदी सिनेमा की पोल खोलकर रख दी है।
साथ ही प्रियंका ने फिल्मों में एक्टर के काम मिलने को पॉलिटिक्स से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि, किसी एक्टर को काम उसकी मेरिट पर मिलना चाहिए न की दोस्ती-योरी की वजह से।
देसी गर्ल के इस बयान की फिल्मी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।