कोरोना का कहर : एक दिन में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव

बालोद. जिले में बीते 6 माह बाद पहली बार एक ही दिन में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। जिले में रोजाना 90 लोगों के सेम्पल लिए जा रहे हैं। बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए अब जांच की संख्या भी स्वास्थ्य विभाग बढ़ा सकती है। इसमें राहत की बात यह है कि जितने भी कोरोना के मरीज मिले हैं सभी की स्थिति सामान्य है। सभी होम आइसोलेशन में हंै। बढ़ते कोरोना से अब विभाग भी चिंतित हो गया है।
आखिर कब होगी कोविड स्टाफ की भर्ती
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 67 हो गई है। लेकिन जिले के कोविड अस्पतालों में अभी तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं किए गए हैंै। कोविड अस्पताल संचालन के लिए स्टाफ की भी भर्ती नहीं की गई है। अचानक ज्यादा मामले आने पर स्थिति गंभीर होने का अंदेशा है।
अस्पताल में भीड़, 10 केस पॉजिटिव मिले
जिला अस्पताल में भी मंगलवार को कोविड सिमटम्स दिखने वाले लोगों की जांच की गई। इनमें से दस केस पॉजिटिव मिले। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बढ़ते केस के साथ अब अस्पताल में मास्क भी अनिवार्य किया गया है
ओपीडी 300 के पारCorona’s havoc: 24 corona positives found in one day
इन दिनों तापमान काफी बढ़ा हुआ है। लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल में ओपीडी भी 300 के पार चली गई है। सबसे ज्यादा सर्दी खांसी, बुखार के मरीज मिल रहें हैं। छोटे बच्चों व बुजुर्गों में भी इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।