रेल हादसा: आपस में टकराईं मालगाड़ियां, एक पायलट की मौत, कई ट्रेनें हुई रद्द,

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां मालगाड़ी ट्रेनें आपस में भिड़ गई। इससे मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। वहीं, पांच लोको पायलट घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर स्टेशन में एक मालगाड़ी खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे खड़ी हुई मालगाड़ी इंजन में आग लग गई। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान बाजू की पटरी से जा रहा एक मालगाड़ी भी चपेट में आ गई।
इस तरह कुल 3 मालगाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस हादसे में पायलट राजेश प्रताप की मौत हो गई, वहीं पांच लोको पायलट घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज सुबह सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट के दौरान इंजन समेत 9 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है