सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में दिखेंगे सनी पाजी! फिल्म में दिखेगा ‘Gadar 2’ ट्विस्ट

2023 की शुरुआत काफी दमदार हुई है। ये साल कई धमाकेदार फिल्में लेकर आ रहा है। ईद के मौके पर जहां सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है तो वहीं गदर 2 भी इस साल दस्तक देगी। अब खबर आ रही है कि सलमान की फिल्म में सनी देओल दिखाई देने वाले हैं।
जहां पिछले साल अच्छी फिल्मों का अकाल पड़ा हुआ था तो वहीं ये साल बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित हो रहा है। साल की शुरुआत धमाकेदार फिल्मों से हुई। हाल ही में 4 साल बाद पर्दे पर पठान बनकर उतरे शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया तो वहीं अब दर्शकों को भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान’ का इंतजार है। फिल्म को लेकर खासा बज देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ लोग सनी की गदर 2 का इंतजार भी जोरों शोरो से कर रहे हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के फैंस के लिए शानदार खबर सामने आ रही है। खबर है कि भाईजान की फिल्म में सनी देओल दिखाई देने वाले हैं।
आइए समझाते हैं क्या है पूरा मामला। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 21 अप्रैल को सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है इसी मौके पर सनी देओल भी सिनेमाघरों में धमाका करेंगे।
खबरों के अनुसार ‘गदर 2’ का टीजर सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ अटैच किया जायेगा। इस बात को लेकर फैंस में काफी खुशी है।