अतीक और शाइस्ता की एक साथ पहली बार तस्वीर आई सामने, गोद में बैठा लड़का कौन?

अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्त गोद में एक बच्चे को बैठाये हुए नजर आ रही है। लेकिन यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है कि इन दोनों के साथ बैठे बच्चे का नाम क्या है।
शाइस्ता की एक चिट्ठी भी वायरल
गौरतलब है कि बीते 11 अप्रैल को अतीक के छोटे बेटे असद का झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि असद के एनकाउंटर में मारे जाने और अतीक अहमद की हत्या के बाद से यह फोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है अतीक और असरफ के मर्डर के बाद एक चिट्ठी की भी खूब चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, शाइस्ता परवीन की ओर से यह चिट्ठी यूपी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को लिखी गई थी। इस चिट्ठी में शाइस्ता ने यूपी सरकार के एक मंत्री के साथ- साथ यूपी पुलिस के दो अफसरों पर अतीक की हत्या करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस
उधर, अतीक अहमद(Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक नोटिस तलब किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस नोटिस में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज कमिश्नर को 4 हफ्ते में कमीशन को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।