खेलते हुए कुएं में जा गिरा एक साल का मासूम, बुआ ने ऐसे बचाई जान

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत महुआभाठा के केरगांव निवासी डायमंड ध्रुव के एक वर्षीय बेटा हर्ष कुमार खेलते हुए बाड़ी के कुएं में गिर गया। जिसे उसकी दादी अमरीका बाई ने देखा। आनन-फानन में बच्चे को बचाने के लिए उसकी बुआ गायत्री बाई (25) ने गहरे कुएं में छलांग लगा दी और बच्चे को बाहर निकाला।
कुएं में कूदने से गायत्री बाई का पैर फेक्चर हो गया। दोनों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से गरियाबंद जिला अस्पताल भेजा गया। तब तक हर्ष कुमार बेहोशी की हालत में था। जिसे डाक्टरों ने जांच कर रायपुर रेफर दिया। जहां फिलहाल बच्चा ठीक है। बच्चे के माता-पिता रायपुर हास्पिटल में हैं। वहीं, गायत्री बाई गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती है। दादा गोपीराम को वीडिओकाल के माध्यम से बच्चे को दिखाया गया, तब जाकर बच्चे के दादा ने संतुष्टि जाहिर की।
बहादुर युवती का सम्मान करने की
आदिवासी व विशेष पिछड़ी जनजाति के बहुल्य ग्राम केरगांव के पारा घोठियादादर चौदह घरों का है। जहां इस 25 वर्षीय आदिवासी बच्ची ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अपने भाई के बच्चे की जान अपनी जान की बाजी लगाकर बचाई। शासन-प्रशासन से इस बहादुर युवती का सम्मान करने की मांग ग्रामीणों ने की है।