चमक और ग्लो के साथ त्वचा को नुकसान भी पहुंचाती है ब्लीच

ग्वालियर – जाने अनजाने में कई कारणों से त्वचा पर काले धब्बे से पड़ने लगते हैं। त्वचा पर टैनिंग की समस्या भी सामने आने लगती है। इससे बचने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है। खास तौर पर महिलाएं चेहरे पर ब्लीच कराती हैं। इससे चेहरे के अनचाहे बाल भी छिप जाते हैं और साथ में चेहरे पर चमक भी आ जाती है। यही वजह है कि महिलाएं महीने में तीन ये चार बार ब्लीच कराती हैं। लेकिन ज्यादा ब्लीच कराने से त्वचा को काफी नुकसान भी होता है। ब्लीच की वजह से बहुत से लोगों की त्वचा और ज्यादा डार्क होने लगती है। आइए जानते हैं कि ब्लीच त्वचा के लिए किस तरह नुकसानदायक है।
हो सकते हैं ये नुकसान
ब्लीच में मरक्यूरी पाया जाता है, जो चेहरे के लिए काफी हानिकारक होता है। अगर आप ज्यादा ब्लीच कराएंगी तो इससे त्वचा सुन्न पड़ सकती है। इसके अलावा स्किन पर अलग-अलग परेशानियां भी सामने आने लगती हैं। ज्यादा स्किन ब्लीचिंग प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कॉन्टैक्ट डर्मटाइटिस हो सकता है। ये एक प्रकार का स्किन पर होने वाला इंफ्लेमेशन है, जो खास तरह के पदार्थों के संपर्क में आने के कारण होता है। अगर आपकी स्किन पर ब्लीच सूट नहीं करती तो स्किन का लाल होना, फफोले, स्किन अल्सर, ड्राई स्किन, सूजन, खुजली, जलन आदि की समस्या सामने आ सकती हैं। इससे बचने के लिए ब्लीच के दूर रहें।