छुई खदान धसने से 3 महिला समेत 4 ग्रामीणों की दबकर दर्दनाक मौत, पहुंचीं विधायक

बैकुंठपुर. छुई मिट्टी के अवैध खदान धंसकने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हादसे में कई ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं, इसके बाद भी छुई खदान में ग्रामीण लापरवाही पूर्वक मिट्टी निकालने पहुंच जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में कोरिया जिले के खडग़वां विकासखंड के ग्राम पंचायत गढ़तर में बुधवार की शाम को छुई मिट्टी की खदान अचानक धंसक गई। हादसे में मिट्टी के चट्टानों के नीचे 4 ग्रामीण दब गए। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण व पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से 3 महिला समेत 4 ग्रामीणों को बाहर निकाला गया। इन सभी की मौत हो चुकी है।
एमसीबी जिले के खडग़वां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़तर के मौहारीपारा रोड स्थित लोहरिया नदी के पास अवैध छुई मिट्टी खदान है। बुधवार को आसपास के ग्रामीण छुई मिट्टी खुदाई करने गए थे। शाम करीब 6 बजे अचानक छुई खदान धसक गई। हादसे में 4 महिला-पुरुष छुई मिट्टी की बड़ी चट्टानों के नीचे दब गए।
वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने पर गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं खडग़वां पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जेसीबी की मदद से छुई खदान की खुदाई कर शव बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू किया गया।
जेसीबी से की गई खुदाई के बाद चारों ग्रामीणों का शव बाहर निकाल लिया गया है। जिन ग्रामीणों के शव बाहर निकाले गए हैं, उनमें 3 महिला मीराबाई ग्राम गढ़तर, मानमती ग्राम गढ़तर, पूजा पिता रनसिंह गोंड़ ग्राम पोटेडांड़ व राम सुंदर पिता रामदास ग्राम पोटेडांड़ शामिल हैं।
घटनास्थल पर बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव भी पहुंची थीं। इस संबंध में एमसीबी एडिशनल एसपी निमेश बरैया ने बताया कि सभी शवों को निकाल लिया गया है, अब कोई दबा नहीं है।