‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद शहनाज गिल के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट,

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से एक्ट्रेस शहनाज गिल ने बाॅलीवुड में डेब्यू कर लिया है। वहीं अब खबर है कि इस फिल्म के बाद शहनाज के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर हो चुकीं एकट्रेस शहनाज गिल के आज करोड़ों में फैंस हैं। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से शहनाज ने बाॅलीवुड में डेब्यू कर लिया है। यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। वहीं कई लोग में शहनाज की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि फिल्म की रिलीज के बीच ही शहनाज गिल के हाथ एक और बड़ा प्राजेक्ट लग गया है। जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।
दरअसल, शहनाज गिल फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच वे एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। जहां उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। शहनाज ने बताया कि वह जल्द ही नई घोषणाएं करने वाली हैं। साथ ही उन्होंने अपने एक बड़े अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि वह रिया कपूर की आगामी फिल्म में काम करती नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल की इस फिल्म को करण बुलानी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में शहनाज के अलावा एक्टर अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। जाहिर है कि शहनाज गिल इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उनके अपने को-एक्टर राघव जुयाल संग अफेयर की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।