छत्तीसगढ़ में कोरोना के 584 नए मामले, इस जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

कोरोना की जांच में गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 584, जबकि रायपुर में 101 नए मामले सामने आए हैं। राज्य और राजधानी, दोनों के लिहाज से एक ही दिन में इतने ज्यादा एक्टिव केस पहली बार सामने आए हैं। हालांकि, दूसरी ओर प्रदेशभर में 363 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी हुए हैं। कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 6145 सैंपल्स की जांच की गई। 9.50% के साथ संक्रमण दर अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदेश में टोटल एक्टिव केस भी अब 3 हजार का आंकड़ा छूने जा रहा है।
6145 सैंपलों की जांच की गई प्रदेश में गुरुवार को
राजधानी में 396 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं। सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में रायपुर अभी टॉप पर है। वहीं 240 एक्टिव केस के साथ राजनांदगांव दूसरे, 229 मरीजों के साथ सरगुजा तीसरे, 223 संक्रमितों के साथ दुर्ग चौथे और 196 एक्टिव केस के साथ बिलासपुर पांचवे पायदान पर है। प्रदेश में सबसे कम संक्रमित जिलों के मामले में मुंगेली पहले स्थान पर है। यहां अभी कुल 3 एक्टिव केस हैं। इनमें से 2 केस गुरुवार को ही सामने आए हैं। 12 एक्टिव केस के साथ सुकमा दूसरे नंबर पर है। कोंडागांव इकलौता ऐसा जिला है जहां गुरुवार को एक भी पॉजिटिव नहीं मिला।
3 दिन में 7 मौतें
प्रदेश में कोरोना गुरुवार को फिर 2 लोगों की मौत की खबर लेकर आया। जशपुर और जांजगीर-चांपा में रहने वाले 2 परिवारों ने इस महामारी की वजह से खो दिया। इस तरह 3 दिन में ही 7 लोगों की मौत हो गई।