बंगाल की खाड़ी में उठा ये नया चक्रवात, अगले 24 घंटे में कई जगहों में होगी बारिश,

रायपुर। :बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए चक्रवात के असर से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। बारिश और आंधी तूफान से कई शहरों में पारा ( गिर गया है। बीते दिनों सूरज की तपिश से पारा जहां 44 डिग्री के करीब पहुंच गया था, वहीं आज 36-37 तक जाने का अनुमान है। दूसरी ओर प्रदेश में छाए काले बादलों की वजह से कई जिलों में बारिश की संभावना है।
खुशनुमा हुआ मौसम
बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं आने के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों का पारा 4 से 6 डिग्री तक गिर गया है। राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाके में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। बदले मौसम के मिजाज से अभी 3 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। बादलों की आवाजाही से झुलसाने वाली धूप कमजोर पड़ जाएगी।
अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग का आंकलन है कि इस तरह बने सिस्टम की वजह से एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व गरज चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। कई जगहों पर अंधड़ और वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की गई है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव का 43 डिग्री दर्ज किया गया। अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। आंकड़ें देखें तो बीते वर्षों में रायपुर का पारा 20 अप्रैल के बाद 44 डिग्री आसपास रहता है। इस बार पारा 43 डिग्री से सीधे गिर कर 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। अभी एक से दो डिग्री तापमान गिर सकता है।
हवा की गति बढ़ी
आम दिनों में हवा गति 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है, वह शाम को बढ़कर 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। रात होते-होते हवा की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक अभी हवा की गति तेज हो गई।
ऐसे गिरा तापमान
शहर 19 अप्रैल 20 अप्रैल
रायपुर 43.0 39.6
बिलासपुर 43.0 37.4
पेंड्रा रोड 39.7 35.9
अंबिकापुर 39.5 37.5
जगदलपुर 40.4 39.7
दुर्ग 42.9 42.4
राजनांदगांव 43.0 43.0