रोमांचक मैच में दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 28वां मैच में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। यह मैच रोमांचक हुआ जिसमें आखिरी ओवर में दिल्ली ने कोलकाता को हराकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। बारिश के चलते टॉस में देरी हुई। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बैटिंग के लिए कहा। कोलकाता के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया को दो-दो विकेट मिले। मुकेश को एक विकेट मिला। कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए।
स्कोरबोर्ड : कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
टास : दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी
परिणाम :
कोलकाता नाइटराइडर्स : 127/10
रन, गेंद, चौके, छक्के
जेसन राय का. अमन बो. कुलदीप 43, 39, 05, 01लिटन दास का. ललित बो. मुकेश 04, 04, 01, 00वेंकटेश अय्यर का. मार्श बो. नोर्त्जे 00, 02, 00, 00नीतीश राणा का. मुकेश बो. इशांत 04, 07, 01, 00मंदीप सिह बो. अक्षर 12, 11, 00, 01रिकू सिह का. ललित बो. अक्षर 06, 08, 01, 00सुनील नरेन का. वार्नर बो. इशांत 04, 06, 01, 00आंद्रे रसेल नाबाद 38, 31, 01, 04अनुकूल राय एलबीडब्ल्यू बो. कुलदीप 00, 01, 00, 00उमेश यादव का. एंड बो. नोर्त्जे 03, 05, 00, 00वरुण चक्रवर्ती रन आउट 01, 06, 00, 00अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-11) 12कुल : 20 ओवर में 127 रन पर सभी आउटविकेट पतन : 1-15 (लिटन, 1.6), 2-25 (वेंकटेश, 3.3), 3-32 (नीतीश, 5.2), 4-50 (मंदीप, 8.2), 5-64 (रिकू, 10.2), 6-70 (सुनील, 11.2), 7- 93 (जेसन, 14.4), 8-93 (अनुकूल, 14.5), 9-96 (उमेश, 15.4)गेंदबाजीइशांत शर्मा 4-0-19-2मुकेश कुमार 4-0-34-1एनरिक नोर्त्जे 4-0-20-2अक्षर पटेल 3-0-13-2मिशेल मार्श 2-0-25-0कुलदीप यादव 3-0-15-2
DC vs KKR की प्लेइंग इलेवन:-
कोलकाता- वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेटकीपर), जेसन रॉय, सुनील नारायण, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मंदीप सिंह, कुलवंत, उमेश यादव, , वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली – डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अमन खान, ललित यादव, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख़ नॉर्खिए, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार