सर्व यादव समाज के स्वाभिमान सम्मेलन में साथ नजर आई जय-वीरू की जोड़ी,

अंबिकापुर. Jai-Veeru pair: सर्व यादव समाज द्वारा अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में गुरुवार को स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। सीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के अलावा अन्य विधायक व समाज के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सम्मेलन में शामिल कुछ लोगों ने सीएम व मंत्री टीएस को एक साथ देखकर कहा- ये है जय-वीरू की जोड़ी। सीएम ने कहा कि यादव समाज का प्राचीन इतिहास रहा है, ये भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं।
गौरतलब है कि सर्व यादव समाज द्वारा शहर के हृदयस्थल कलाकेंद्र मैदान में सर्व यादव समाज स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने सीएम भूपेश बघेल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी समाज के लोग भाइचारे व सौहार्द्र के साथ रहते हैं, यही भाइचारा व प्रेम बना रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यहां 15 वर्षों में किसानों व गो-पालकों की जो स्थिति थी, हमारी सरकार ने उन्हें सुधारने का काम किया है। सरगुजा से 3-3 मंत्री हैं जो प्रदेश के लिए एक मिसाल हैं। धान हम 25 रुपए में खरीद रहे हैं, गोबर भी हम खरीद रहे हैं। लोग गौ सेवा की बात करते हैं लेकिन गौ सेवा केवल यादव समाज व कांग्रेस सरकार कर रही है। दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम में विधायक चिंतामणी महाराज, यादव समाज के सरगुजा जिलाध्यक्ष अटल यादव, रमाशंकर यादव जिलाध्यक्ष सूरजपुर, संजय यादव सूरजपुर, हीरालाल यादव बलरामपुर, जुगनु यादव जशपुर, सूरज यादव मनेंद्रगढ़, धनेश यादव कोरिया, हंसराज अहिर, द्वारिकाधीश यादव, देवेंद्र यादव, मधुसूदन यादव, रामकुमार यादव, प्रभुनारायण यादव, फूलबासन यादव, डॉ. सुधा यादव समेत काफी संख्या में यादव समाज के लोग व अन्य मौजूद थे।
दुग्ध संग्रहण प्रसंस्करण इकाई की घोषणा
सीएम ने कहा कि श्वेत क्रांति को बढ़ाने के लिए दुग्ध संग्रहण प्रसंस्करण इकाई की स्थाना सरगुजा में होना चाहिए। उन्होंने मंच से दुग्ध संग्रहण प्रसंस्करण इकाई की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इकाई की स्थापना होने से दुग्ध उत्पादकों को सही कीमत मिल सकेगी। हमने हर नगर पंचायत व नगर निगम में कृष्ण कुंज बनाने का फैसला हमने किया है। सीएम ने यादव भवन निर्माण के लिए जमीन व भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
अहिर रेजीमेंट की मांग का सीएम ने किया समर्थन
यादव समाज द्वारा अहिर रेजीमेंट की मांग पर सीएम ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं। बिलासपुर में भी समर्थन किया था, यहां भी करता हूं। अहिर रेजीमेंट भारत सरकार बनाए।