अमरीकी राष्ट्रपति ने प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित जीवन को बेहतर करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसमें विषैले प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से बुरी तरह प्रभावित लोगों का जीवन सुधारने और पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में संघीय एजेंसियों को कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
मीडिया की खबरों के अनुसार, इस आदेश में सरकार के प्रयासों में समन्वय करने के लिए व्हाइट हाउस में एक नया पर्यावरण न्याय कार्यालय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। संघीय संस्थान से विषैले पदार्थ छोडे जाने की स्थिति में संघीय एजेंसियों को समुदायों को अधिसूचित करने की आवश्यकता होगी।