आसान मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 29वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम पर खेला गया। चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ चेन्नई ने 6 मैच में 4 जीत लिए हैं और 8 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 134 रन बनाए थे। इसे चेन्नई ने कॉनवे के नाबाद 77 रन की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने तेज शुरुआत की। टीम का पहला विकेट 35 के योग पर गिरा। हैरी ब्रूक 18 रन का ही योगदान दे सके। त्रिपाठी ने 21 रन बनाए। SRH के लिए अभिषेक शर्मा (34) शीर्ष स्कोरर रहे। रवींद्र जडेजा ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि महेश तीक्षणा, आकाश सिंह और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने ठोस शुरुआत की। ऋतुराज और कॉनवे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 87 रन की साझेदारी की। इस दौरान कॉनवे ने इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी पूरी की।
CSK vs SRH प्लेइंग इलेवन
सनराइज़र्स हैदराबाद : हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा
स्कोरबोर्ड : चेन्नई सुपरकिग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
टास : सीएसके (गेंदबाजी)परिणाम : सीएसके सात विकेट से विजयी
सनराइजर्स हैदराबाद : 134/7 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
हैरी ब्रूक का. रुतुराज बो. आकाश 18, 13, 03, 00अभिषेक शर्मा का. रहाणे बो. जडेजा 34, 26, 03, 01राहुल त्रिपाठी का. आकाश बो. जडेजा 21, 21, 01, 01एडेन मार्करैम का. धौनी बो. तीक्षणा 12, 12, 01, 00हेनरिक क्लासेन का. रुतुराज बो. पथिराना 17, 16, 01, 00मयंक अग्रवाल स्टं. धौनी बो. जडेजा 02, 04, 00, 00मार्को जेनसेन नाबाद 17, 22, 01, 00 वाशिगटन सुंदर रन आउट 09, 06, 01, 00 अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-2) 04 कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन विकेट पतन : 1-35 (ब्रूक, 4.2), 2-71 (अभिषेक, 9.2), 3-84 (त्रिपाठी, 11.2), 4-90 (मार्करैम, 12.5), 5-95 (मयंक, 13.5), 6-116 (क्लासेन, 17.3), 7-134 (सुंदर, 19.6) गेंदबाजीआकाश सिह 3-0-17-1तुषार देशपांडे 3-0-26-0महेश तीक्षणा 4-0-27-1मोइन अली 2-0-18-0रवींद्र जडेजा 4-0-22-3मथीश पथिराना 4-0-22-1
चेन्नई सुपरकिग्स : 138/3 (18.4 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
रुतुराज गायकवाड़ रन आउट 35, 30, 02, 00डेवोन कान्वे नाबाद 77, 57, 12, 01अजिक्य रहाणे का. मार्करैम बो. मार्कंडेय 09, 10, 00, 00अंबाटी रायुडू बो. मार्कंडेय 09, 09, 01, 00मोइन अली नाबाद 06, 06, 01, 00 अतिरिक्त : (लेबा-2) 02 कुल : 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन विकेट पतन : 1-87 (रुतुराज, 10.6), 2-110 (रहाणे, 14.4), 3-122 (रायुडू, 16.6) गेंदबाजीभुवनेश्वर कुमार 2-0-10-0मार्को जेनसेन 3-0-37-0एडेन मार्करैम 1-0-11-0वाशिगटन सुंदर 2.4-0-16-0मयंक मार्कंडेय 4-0-23-2उमरान मलिक 3-0-18-0मयंक डागर 3-0-21-0