उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत, कम हुए सोना-चांदी के दाम

आरटीजीएस में सोना कैडबरी 61800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 76050 रुपए किलो
कम हुए सोना-चांदी के दाम
इंदौर. अक्षय तृतीया से पहले उपभोक्ताओं को सोना-चांदी खरीदी करने में थोड़ी राहत पहुंची है। सोना 300 रुपए तथा चांदी 250 रुपए सस्ती हुई है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 2003.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1987.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 25.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 25.18 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 60300 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 56660 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 71300 व टंच 71400 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 61800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 76050 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
रायपुर सोने का भाव- कीमत 61,210/ 10 ग्राम
बिलासपुर सोने का भाव – 61,210/ 10 ग्राम
दुर्ग में सोने की दर- 61150/ 10 ग्राम