किसान संगठनों ने लगाया सत्यपाल मलिक को हिरासत में लेने का आरोप

खाप पंचायत के किसान नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दिल्ली पुलिस द्वारा उनके निवास सोम विहार आरके पुरम से हिरासत में लेने का आरोप लगाया। किसानों ने इसके खिलाफ आरके पुरम थाना पर प्रदर्शन भी किया।
सत्यपाल मलिक से जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई ने नोटिस भेजा है। इसी पूछताछ के विरोध में हरियाणा किसान संगठनों के नेताओं ने खाप पंचायत बुलाई है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सीबीआई ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित कथित बीमा घोटाला मामले में उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। सात महीने में यह दूसरी बार है जब मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी। पिछले साल अक्टूबर में उनसे पूछताछ की गई थी।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार को कहा था कि सीबीआई ने कुछ स्पष्टीकरण के लिए केंद्रीय एजेंसी के अकबर रोड गेस्टहाउस में उन्हें आने के लिए कहा है। मलिक ने कहा, वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए वे मेरी उपस्थिति चाहते हैं। सत्यपाल मलिक को तलब किए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस ने कहा था कि ऐसा होना ही था। जो सरकार से सवाल करेगा, उसे परेशान किया जाएगा।