हर साल वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. माना जाता है कि इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है.
खरीदारी करने के लिए भी ये दिन उत्तम माना जाता है। इस दिन घर में सोना चांदी और अन्य कीमती सामान खरीदना बेहद शुभ होता है। इस दिन किया गया कोई भी कार्य शुभ और अक्षय फल देने वाला माना जाता है। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन लोग बिना पंचांग देखे ही शादी-विवाह, मुंडन जैसे अन्य मांगलिक कार्य करते हैं।
अक्षय तृतीया का महत्व
इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. इस दिन विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीदारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीदारी जैसे कार्य किया जा सकता है. पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण व पिंडदान फलदायी माना गया है
अक्षय तृतीया 2023: सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
वे इसे शुभ मानते हैं क्योंकि यह धन का प्रतीक है और एक मूल्यवान संपत्ति है । लोगों का मानना है कि इस दिन सोने में निवेश करना हमेशा के लिए सौभाग्य और कभी न घटने वाली संपत्ति का वादा करता है। लोग आज 23 अप्रैल (रविवार) सुबह 7 बजकर 49 मिनट से सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक सोना खरीद सकते हैं.