छत्तीसगढ़ में बारिश से लुढ़का पारा, बिजली गिरने से चार की मौत

बिजली गिरने से कोरिया जिले में 3 की मौत, एक घायल हो गया। जबकि पेंड्रा में 1 बालक की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही दो दिनों के लिए कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक स्थित है। प्रदेश में नमी युक्त हवाएं लगातार आ रही हैं। इसके असर से कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है।
कोरिया, भरतपुर व पेंड्रा में जनहानि
बिलासपुर और सरगुजा संभाग में शनिवार को सुबह से ही आकाश मेघमय रहा। दोपहर करीब 3 बजे से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं। देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा में बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठे आशीष टोप्पो (18), सियोन टोप्पो (20)की गाज गिरने से मौत हो गई।
इसी तरह भरतपुर के रामगढ़ में गाज गिरने से शिवचरण सिंह (55)की मौत हो गई। उसका बेटा अजीत कुमार भांजा व संतोष कुमार घायल हो गए। इधर पेंड्रा के ग्राम धनपुर में घर के बाहर खेल रहे 11 वर्षीय दीपक यादव की बिजली गिरने से मौत हो गई, वहीं 14 वर्षीय निशांत उरांव घायल हो गया। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
राजधानी में घंटेभर हुई तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। तकरीबन 1 घंटे गरज चमक के साथ तेज बारिश होती रही। बिलासपुर, महासमुंद, राजनांदगांव व धमतरी जिले में भी शाम को तेज बारिश हुई। तेज हवा के कारण कई इलाकों में बिजली बंद की भी शिकायते आती रही।