दैनिक विश्व परिवार के संस्थापक पूज्य पिता श्री कैलाश चंद्र जी जैन की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर संपन्न कार्यक्रम

विकास परक पत्रकारिता के पर्याय थे : कैलाश चन्द्र जैन
दैनिक विश्व परिवार एवं पत्रकार भवन के संस्थापक जैन के स्मृति दिवस श्रद्धांजलि, संगोष्ठी

झांसी । जाति, पंथ संप्रदाय वर्ग से परे मानव मात्र के हित के लिए जो रचनात्मक पत्रकारिता होती है वह पत्रकारिता ही विकास परक पत्रकारिता सिद्ध हो सकती है। राज्य शासन में प्रेस मान्यता समिति के अध्यक्ष रहे श्री कैलाश चंद्र जैन मानवीय मूल्यों की पत्रकारिता करते थे, इसलिए आज भी वह निर्विवाद जन-जन के आदर्श पत्रकार के रूप में गिने जाते हैं ।
दैनिक विश्व परिवार के संस्थापक नगर पालिका झांसी के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र जैन के द्वितीय पुण्यस्मरण दिवस पर पत्रकार भवन में यह बात विकास परक पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी में कही गई ।
श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य प्रदीप कुमार जैन रायपुर ने कहा कि श्री जैन सदैव ही जन समस्याओं के निदान और सर्वजन विकास के मुद्दों को उठाते थे ।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि श्री कैलाश चंद्र जैन की पत्रकारिता रचनात्मक समाज की साधना थी, वह सदैव ही निस्वार्थ पत्रकारिता के माध्यम से गजब की संगठन शक्ति रखते हुए पत्रकारों के हित में लगे रहे ।
विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री श्री हरगोविंद कुशवाहा ने युवाओं में देशभक्ति का जज्बा रखने वाले व्यक्तित्व के रूप में उन्हें याद करते हुए कहा कि श्री जैन लेखन और व्यावहारिक पत्रकारिता के धनी थे ।
सुधांशु त्रिपाठी ने उन्हें ऑल टाइम सेलिब्रिटी बताते हुए कहा कि पत्रकारों पर हमले की लड़ाइयां उन्होंने बखूबी लड़ी और सदैव पत्रकारिता के उन्नयन के लिए कार्य किया ।
वरिष्ठ अधिवक्ता मदनलाल बबेले ने कहा कि जैन साहब ने संघर्षपूर्ण पत्रकारिता की , पत्रकार भवन और समाचार पत्र आज इसकी गवाही दे रहे हैं । वक्ताओं में नरोत्तम स्वामी एडवोकेट, पत्रकार भवन के महामंत्री पंकज सक्सेना, बुंदेलखंड प्रेस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शीतल प्रसाद तिवारी, पं0 अरुण द्विवेदी, फारुख खान, पत्रकार भवन समिति के कार्य अध्यक्ष मोहन नेपाली, डॉ नीती शास्त्री, भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष ललित जैन ,कवियत्री अर्चना तिवारी, गुरजीत सिंह चावला आदि ने विकास पत्रकारिता के लिए कैलाश चंद्र जैन को एक आदर्श पुरुष बताया ।
इस अवसर पर सर्वश्री प्रोफेसर जगदीश शरण खरे ,विजय लाहौरी, संजय कर्नल, रमेश चंद्र जैन, डा जिनेंद्र जैन, दीपक जैन, अशोक जैन, विनोद जैन ठेकेदार, बी डी प्रजापति, रमेश चंद्र सैनी दीपक सिंह चंदेल, हरीकृष्ण चतुर्वेदी, मनमोहन मनु, अशोक यादव, निलय जैन, सुदर्शन शिवहरे मुकेश सोनी, कुलदीप सिंघल संतोष सोनी, महेश शर्मा रमेश चंद्र जैन, डा. अतुल प्रताप सिंह, हुकुमचंद जैन, पूर्व विधायक सतीश जतारिया ,पार्षद अरविंद वव्लू, सुरेश चंद्र तिवारी, गौरव तिवारी, एसके भदोरिया, सुश्री किरण, राजीव श्रीवास्तव, अर्चना भट्ट, सुशांत जैन, राकेश पाल, मुकेश,सरल जैन ,रवीश त्रिपाठी, लखन पुरोहित , राजकुमार बाबा, श्री राम बिलगैया, अभय श्रीवास्तव, विनय जैन, सुभाष जैन सत्यराज, चैन रूप जैन , सपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, डॉ विजय भारद्वाज, गौरव शर्मा, राजेंद्र कुशवाहा, संतोष त्रिवेदी, जगमोहन मिश्रा, रामनरेश कुशवाहा, अनुराग जैन, अलंक तिवारी, अनुराग जैन, भवानी शर्मा, राहुल नायक ,आलोक शांडिल्य, वृजभूषण पाठक, कमल जैन शिवाजी,जवाहर चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन,अमीष बडज़ात्या, ऋषि पडऱा , अत्ताउल्लाह खान, अन्जय नेपाली, शिखर चंद जैन, डा सुनील तिवारी, राजीव जैन रानू, संदीप शर्मा, संगीता शर्मा, विनय उपाध्याय ज्योति तिवारी ममता साहू वैभव बट्टा राम नरेश त्रिवेदी कल्पना कुशवाहा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की । अतिथियों का स्वागत अमित प्रधान, आलोक जैन, डॉ जयेश जैन, इं0 अतिशय जैन सावन जैन इ.शुभम जैन ने किया ।
संचालन सुरेंद्र सक्सेना ने एवं आभार ज्ञापन पत्रकार भवन समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button