भगवान को सन्त अतिप्रिय होते है: साध्वी रक्षा

नवागांव में वासुदेव परिवार में हो रही श्रीमद्भागवत कथा
गौरेला/पेण्ड्रा: ऊधो मोही सन्त सदा अति प्यारे, भगवान श्री कृष्ण उद्धव से कहते है कि मुझे सन्त सदैव अतिप्रिय है और जो सन्तो को प्रिय है वह भी मुझे अतिप्रिय होता है उक्त उद्गार पेण्ड्रा के नवागांव से श्रीमद्भागवत कथा के व्यास पीठ से साध्वी रक्षा ने व्यक्त किये!
पेण्ड्रा के नवागांव में वासुदेव परिवार के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 17 अप्रेल से किया जा रहा है जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया जिसमें राजा परीक्षित कथा, भगवान विष्णु 24 अवतार की कथा, धुव्र चरित्र, राम जन्म कथा, राम चरित्र कथा कृष्ण जन्मोत्सव, नंद उत्सव, कृष्ण की बाल लीला के कथा, रुक्मणि विवाह के साथ सुदामा चरित्र का सुंदर चित्रण व्यास पीठ से उत्तरप्रदेश के अयोध्या धाम से पहुँची साध्वी रक्षा के द्वारा कथा के माध्यम से किया गया!
23 अप्रेल की कथा में साध्वी रक्षा के द्वारा परीक्षित मोक्ष की कथा श्रवण कराई गई आज गीता पाठ के साथ हवन एवं भण्डारे का आयोजन है!
श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से पूरा ग्राम सराबोर है जिसमे माताओं बहनों के साथ नवागांव के साथ साथ आस पास के ग्राम वासियों की भारी भीड़ उमड़ रही है कथा के आयोजन में निरपत वासुदेव, राजेन्द्र वासुदेव, जितेंद्र वासुदेव सहित पूरा परिवार सेवारत है!