बारातियों ने मचाया उत्पात, इस बात पर दुल्हन के भाई, मां और पिता को पीटा, घर में किया तोडफ़ोड़

बिलासपुर. दुल्हन के चचेरे भाई पर मोबाइल उठाने का आरोप लगाते हुए बारातियों ने पहले तो मारपीट की उसके बाद घर में सामान तोड़ फोड़ दिए। बीच बचाव करने पहुंचे रिश्तेदारों के साथ ही आरोपियों ने (Bilaspur News) महिलाओं को नहीं बख्शा, मारपीट में गंभीर रुप से घायलों का सिम्स में उपचार चल रहा है। सीपत पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार सीपत बाम्हू निवासी राधेश्यम पिता अवधराम (60) राजमिस्त्री है। शनिवार को चचेरे भाई चंद्र शेखर मोंगरे की दो बेटियों पूजा व आरती का शादी कार्यक्रम चल रहा था। एक बारात उरैहापारा नगोई व दूसरी बारात निरतू करही से पहुंची थी। उरैहापारा का एक बाराती गांव के साहू किराना दुकान समान लेने गया था। सामान खरीदने के बाद वह मोबाइल दुकान में ही भूल कर आ गया। इस दौरान राधेश्याम का बेटा करण मोंगरे व सूरज साहू भी सामान लेने के लिए किराना दुकान गए थे। बाराती रमाशंकर व अन्य ने करण मोंगरे पर मोबाइल उठाने का आरोप लगाते हुए हाथ व डंडे से मारपीट करने लगे।
बारातियों द्वारा मारपीट की जानकारी लगते ही करण की मां निर्मला बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने निर्मला की भी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट बढ़ता देख करण की बहन भारती सूर्यवंशी, भाई विकास कुमार, विनय कुमार, चाचा पुनीलाल, भाई बहू त्रिवेणी बाई भी बीच बचाव करने लगे। बाराती राजाशंकर व अन्य ने मोबाइल न देने पर सभी को जान से मार देने की धमकी देते हुए पिटाई कर रहे थे।
इस दौरान करन और निर्मला जान बचाकर अपने घर के कमरे में घुस गए तो आरोपियों ने घर में घुस कर मारपीट करते हुए टीवी व अन्य उपकरण को तोड़ डाला। राधेश्याम ने सीपत थाने पहुंच कर राजा शंकार व अन्य बारातियों के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। सीपत पुलिस घर घूस कर मारपीट, मारपीट, तोडफोड़ सहित कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर बारियों में मारपीट करने वालो की पहचान कर कार्रवाई का हवाला दे रही है।