सेंसेक्स-निफ्टी में शुरआती उछाल के बाद बाज़ार की चाल धीमी

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार की आज की चाल तेज है और सेंसेक्स-निफ्टी के ट्रेड में उछाल देखा जा रहा है मंगलवार को बैंक शेयरों में तेजी की बदौलत बाजार बढ़त दिखा रहा है और बैंक निफ्टी में भी मजबूती है हालांकि बाजार बढ़त पर खुला तो था लेकिन ओपनिंग मिनटों में ही इसमें गिरावट आ गई और ये लाल निशान में फिसल गया।
घरेलू शेयर बाजार में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 146.67 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 60,202.77 पर खुलने में कामयाब रहा है। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 18.15 अंक यानी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 17,761.55 पर खुला है।
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में आज तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है और 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
इसके अलावा एनएसई के निफ्टी में 50 में से 24 शेयरों में मजबूती के साथ ट्रेड हो रहा है जबकि 26 शेयरों में गिरावट के साथ ओपनिंग मिनटों में ट्रेड देखा जा रहा है।
निफ्टी के बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के इंडेक्स में आज उछाल देखा जा रहा है और ये शेयर बाजार को थोड़ा सहारा देने में कामयाब हो रहे हैं।
इसके अलावा एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 222.26 अंकों की उछाल के साथ 0.37 फीसदी चढ़कर 60278.36 के लेवल पर बना हुआ था।
इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 32.80 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 17726.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एसबीआई, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है।
सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचयूएल, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, एमएंडएम और टाइटन के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।